आगरा. UPSC Civil Services 2020 Results: संघ लोक सेवा आयोग ने सीएसई मेन 2020 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया. जारी हुए परिणाम में ताज नगरी आगरा की बहू अंकिता जैन ने तीसरी रैंक हासिल करके इसका गौरव बढ़ाया है. आगरा की बहू अंकिता जैन डिफेंस एस्टेट ग्वालियर रोड की रहने वाली हैं. वह जैन आगरा के चिकित्सक दंपति डॉ राकेश त्यागी एवं डॉक्टर सविता त्यागी की पुत्रवधू है.

वर्तमान समय में अंकिता जैन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विसेज मुंबई में तैनात हैं. उनके पति भी महाराष्ट्र कैडर में आईपीएस हैं. अंकिता जैन की शादी आईपीएस अभिनव त्यागी, जोकि आगरा के रहने वाले हैं, उनके साथ 2 महीने पहले हुई थी. अंकिता जैन मूल रूप से दिल्ली के शास्त्री नगर की रहने वाली हैं. उनके ससुर डॉक्टर राकेश त्यागी और सास डॉक्टर सविता त्यागी का ग्वालियर रोड पर नर्सिंग होम है. पुत्रवधू अंकिता जैन के आईएएस बनने के साथ-साथ देश में उनकी तीसरी रैंक आने से सास ससुर बेहद खुश हैं.

ससुराल में खुशी का माहौल
अंकिता जैन को मिली कामयाबी पर आगरा के ग्वालियर रोड स्थित उनकी ससुराल में खुशी का माहौल है. अंकिता जैन के ससुर डॉ राकेश त्यागी ने कहा कि उनका बेटा अभिनव पहले से आईपीएस है, अब उनकी खुशी दोगुनी हो गई है कि उनकी बहू अंकिता आईएएस बन जाएगी. आगरा की अंकिता जैन के आईएएस बनने के बाद उनके परिवारी जनों को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. ताजनगरी के अधिकांश प्रमुख लोगों ने अंकिता के परिवार जनों को यूपीएससी परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल करने पर बधाई दी है.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh