शिव शक्ति वृद्ध आश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम मैं आज फिरोजाबाद के एसडीम श्री राजेश कुमार जी वर्मा द्वारा आश्रम का पूर्ण तरीके से निरीक्षण किया गया उन्होंने सभी प्रभु जनों से बात की और उनकी तबीयत के बारे में जानकारी एसडीम firozabad आश्रम में मन बुद्धि गूंगे बहरे लंगड़े असहाय एवं आश्रित apnaghar apnaghar में निवास कर रहे प्रभु जनों कमरों का एवं साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए करते हुए उन्हें उन्होंने आश्रम के समस्त युवा साथियों को एवं सभी प्रभु जनों को इस समय बचाओ से रहने के लिए निर्देशित किया निरीक्षण करते समय आश्रम के anil lahari के साथ सभी प्रभु जनों के साथ बातचीत करते हुए साफ सफाई होने की जानकारी लेते कहा इस समय हमारे शहर में महामारी फैली हुई है डेंगू डेंगू की बीमारी से बचने के लिए आप सभी लोगों को मच्छरों से और गंदगी से बचाव रखना है उन्होंने आश्रम में साफ सफाई और उचित व्यवस्था के लिए आश्रम सभी पदाधिकारियों एवं सेवा साथियों को बधाई बधाई दी अपना घर आश्रम का कुशल पूर्वक संचालित करने के लिए अध्यक्ष anil garg सचिव मुकेश कुमार गुप्ता मामा संयोजक sankar Gupta कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता एवं पब्लिक रिलेशन ऑफिसर anil lahari को कुशल संचालन के लिए सभी सभी ट्रस्टी यों को जन सहयोग के लिए प्रेरित किया

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh