वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोर/ लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम अभियुक्तगण को मक्खनपुर थाने के सामने थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद को मय 04 अदद मोबाइल फोन व 02 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ करने पर बताया कि चोरी व लूट के मोबाइल डबरई पर अक्षय कुमार की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है ।हम लोगों ने चोरी व लूट के मोबाइल उसी को बिक्री किये हैं । तीनों की निशादेही पर अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी फाटक पार कनैटा थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद को मय चोरी व लूट के खरीदे गये 21 अदद मोबाइल फोन व 11 मोबाइल पार्ट्स (कुल 32) बरामद हुए । बताया कि साहब लालच में आकर सस्ते दाम में खरीदकर जैसा ग्राहक मिल जाये फायदा लेकर बेच देते हैं । पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग जनपद फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी तक जाकर मोबाइल छीनकर/चोरी करके लाते हैं तथा घटना में चोरी की अपाचे मोटर साइकिल का ज्यादा प्रयोग करते रहे हैं । इसके बारे में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि यह मोटर साइकिल वर्ष 2017 में थाना सिकन्दरा जनपद आगरा से चोरी करके लाये थे तथा इसको घटना में नम्बर बदल बदलकर प्रयोग कर रहे थे । पूछताछ में अभियुक्त राजकुमार ने बताया कि मैंने व बौबी पुत्र सतीश चन्द्र नट निवासी ठार वाजिदपुर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद के साथ इसी पल्सर मोटर साइकिल से करीब 20 दिन पहले मक्खनपुर में बिल्टीगढ चौराहे के पास शिकोहाबाद की तरफ जा रहे ओटो में बैठी एक लडकी जिसने मोबाइल फोन हाथ में पकड रखा था । उसे छीन ले गये थे । मोबाइल रेडमी नीले रंग का था । जो मोबाइल मेरे साथी बौबी के पास है । बताया था कि बेचकर आपको आधे पैसे दे देंगे । लेकिन तब तक बौबी थाना शिकोहाबाद से चोरी में जेल चला गया है । हम लोग अपने शौक मौज मस्ती के लिए मोबाइल चोरी/छीन लेते हैं तथा कम दामों में अक्षय को बिक्री कर देते थे । जो मोबाइल हमने अक्षय से बरामद कराये हैं । हम लोगो के द्वारा ही चोरी छीने हुए मोबाइल हैं तथा थाना रसूलपुर से जानकारी की गयी तो बताया कि आसफाबाद से चोरी किये गये मोबाइल का मु0अ0सं0 338/2021 धारा 379/411 भादवि थाना रसूलपुर पंजीकृत है तथा थाना मटसैना में मु0अ0सं0 215/2021 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत है । शेष मोबाइलों को ट्रेस कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी । सभी जनमानस से अनुरोध है कि पुराने व नये मोबाइल खरीदते समय मोबाइल का बिल अवश्य प्राप्त करें । यदि बिना बिल के मोबाइल बरामद होता है तो नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा ।