फिरोजाबाद के 100 सैया अस्पताल में बच्ची की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ तीमारदार और चिकित्सक व स्टाफ के बीच मारपीट हो गयी सूचना पर पुलिस पहुंची मामला शांत कराया गांव चनौरा निवासी श्याम सिंह ने 6 वर्षीय पुत्री प्रज्ञा को बृहस्पतिवार को उपचार के लिए 100 सैया अस्पताल में भर्ती कराया था रात में बच्ची की मौत हो गई तीमारदारों ने बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाना शुरू कर दिया दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य संगीता अनेजा भी मौके पर पहुंच गई सूचना मिलते ही सीओ सिटी हरिमोहन सिंह भी मौके पर पहुंच गए परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शव को परिजन अपने घर ले गए ,सीओसिटी ने कहा पेशेंट एडमिट था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है, परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की है जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh