Ration Card Update: कॉमन सर्विस सेंटर की तहत नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना, राशन कार्ड अपडेट करना व आधार लिंक करना भी शामिल है। इस सेंटर के खुल जाने से सभी राशन कार्ड धारकों के लिए सुविधा होगी

राशन कार्ड धारकों के लिए केंद्र सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की योजना बनाई है। इससे करीब 23.64 करोड़ लोगों को फायदा होगा। देशभर में 3.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे। यहां आसानी से किसी भी राशन कार्ड में नाम व अन्य गड़बड़ी को सुधरवाया जा सकेगा। इस कॉमन सर्विस सेंटर के तहत नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना, राशन कार्ड अपडेट करना व आधार लिंक करना भी शामिल है।

राशन कार्ड धारकों को होगी आसानी
इसके लिए उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय के तहत काम करने वाली विशेष इकाई सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ इसके लिए करार किया है। बताया कि इससे राशन वितरण व्यवस्था के साथ ही अन्य कार्य जैसे राशन कार्ड में सुधार संबंधी व्यवस्था आसान हो जाएगी।

गांव गांव पहुंचेगे अधिकारी
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सेंटर के खुल जाने से अधिकारी ऐसे गांव तक पहुंचेगे जहां अभी तक सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही थी। वहां के ​लोगों को इस सेंटर के खुल जाने से बड़ा लाभ होगा। बता दें कि सरकार की ‘वन नेशन व वन कार्ड’ योजना पिछले साल से ही लागू है। इससके त​हत आप देश में कहीं भी राशन ले सकते हैं।

सरकारी योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
देशभर में सीएससी खुल जाने से सरकारी योजनाओं का भी फायदा मिलेगा। राशन कार्ड से जुड़ी अन्य योजनाओं का भी लाभ लोगों को मिलेगा। साथ ही राशन वितरण को लेकर भी लोग जागरूक होंगे। इसके साथ ही दूर दराज के क्षेत्रों के गांवों के लोग भी इन सेंटरों पर जाकर अपनी समस्याओं का सामाधान कर पाएंगे।

लोगों की मदद करने में सीएससी होगी सक्षम
सीएससी के ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश त्यागी ने कहा, “खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के साथ हमारी साझेदारी के बाद, ग्रामीण स्तर के हमारे उद्यमी जो सीएससी चलाते हैं, बिना राशन कार्ड वालों तक पहुंचने और उनकी मदद करने में सक्षम हो पाएंगे। इससे लागों को मुफ्त राशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh