फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी एवं डॉ छाया बाजपेई के निर्देशन में स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना वर्ष एवं अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। 24 सितंबर 1969 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री वी.के.आर.वी. राव के द्वारा इसकी स्थापना की गई। जिससे 37 विश्वविद्यालय में शुरू किया गया। आज 40 लाख से ज्यादा स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकायें काम कर रहे है।ं एनएसएस का लक्ष्य गीत समाज को सजाने और भ्रांतियों को दूर करने का संदेश देता है। अमृत महोत्सव भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है और यह महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। आजाद भारत की 75 वर्षगांठ मनाई जा रही है। किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्जवल होता है जब अतीत के अनुभव और विरासत से जुड़ा रहता है।
कार्यक्रम में डॉ विनीता यादव, डॉ प्रेमलता, डॉक्टर निशा अग्रवाल एवं डॉ ज्योति अग्रवाल आदि सभी भूतपूर्व कार्यक्रम अधिकारियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवा भाव एवं अमृत महोत्सव पर अपने उत्कृष्ट विचारों से छात्राओं को लाभान्वित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विनीता गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि अमृत महोत्सव और एनएसएस स्थापना वर्ष को मनाने का स्वप्न तभी साकार होगा जब युवा वर्ग के हदय में तन मन और समर्पण की भावना अपने अंदर विकसित होगी। स्वयं सेविकाओं ने अमृत महोत्सव में विभिन्न क्रांतिकारियों की वेशभूषा धारण कर उनके स्वरूप से लोगों को आकृष्ट किया। सोनी, शबनम, जूली, प्रियंका, राधा, नीलू यादव और अंजू ने वीरांगनाओं की वेशभूषा से सभी को मोहित कर लिया। कार्यक्रम अधिकारी डा छाया बाजपेयी ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्टर संध्या चतुर्वेदी, डॉ माधवी सिंह, शालनी मिश्रा, किरण सिंह, श्वेता अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh