फिरोजाबाद। भारतीय लोक कल्याण समिति द्वारा लगातार चार माह से गरीबों को पांच रूपये में भोजन उपलब्ध करा रही है। जिसमें चार रोटी, एक दाल, एक सब्जी और चावल दिए जा रहे हैं। आज खाने के साथ-साथ आम का भी वितरण किया गया।
शुक्रवार को फिरोजाबाद क्लब के सामने पार्किंग में अनिल कुमार राय जेल सुपेरिंटेंडेंट ने अपने हाथों से गरीब असहाय लोगों को भोजन वितरण किया। इस अवसर पर प्रबंधक महासचिव सुनील गुप्ता ने बताया भारतीय लोक कल्याण समिति सदा ही गरीब असहाय लोगों के लिए सामाजिक कार्य करती रही है और करती रहेगी। विशेष अवसर पर कभी-कभी मिठाई भी बांटी जाती है। इस दौरान समिति के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता, वैभव जोहरी, अनिल कुमार झा, विकाश गुप्ता एवं क्लब स्टाफ समिती के समस्त पधाधिकारीगण मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 211