फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योÛ व्यापार मंडल के महानÛर अध्य{ा अंबेश शर्मा की अध्य{ाता में हाजीपुरा बाजार कमेटी का विस्तार किया Ûया। जिसमें अब्दुल्लाह को वरिष्ठ उपाध्य{ा, मोहम्मद सत्तार, हाजी सुलतान व जफर सुनार को उपाध्य{ा, मोहसिन, अनस, शाहनूर, आफताब खान, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद अनीस, शान मोहम्मद, मोहम्मद अमन को मं=ी ,वं मोहम्मद ,हतशाम को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया Ûया।
वहीं कार्यक्रम में व्यापारियों }ारा थाना रसूलपुर प्रभारी निरी{ाक अजय किशोर व नवनिर्वाचित प्रांतीय उपाध्य{ा कैलाश उपाध्याय ,वं प्रांतीय मं=ी मदनलाल वर्मा का पुष्पमाला, “ााॅल व पÛड़ी पहनाकर स्वाÛत व सम्मान किया Ûया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिलाल कुरेशी नि- युवा मोर्चा महानÛर अध्य{ा, महेश दी{िात वरिष्ठ व्यापारी, समसुद्दीन सिद्दीकी अध्य{ा शाहपुरा बाजार कमेटी, परशुराम लालवानी, राजपाल यादव, सुफियान कुरैशी, सुभाष यादव, शिवम सिंह ठाकुर, नबी सिद्दीकी, अनीश खान, शहनवाज भाई, अफताब खान, मोहित सिंह, अब्दुल सत्तार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम बाबू झा वरिष्ठ उपाध्य{ा ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh