फ़िरोज़ाबाद के थानां शिकोहाबाद के नगला पॉपी के समीप हाइवे पर बेकाबू कार ने बाइक सवार दो छात्रा को कुचला ,जिसमे एक छात्र की दर्दनाक हुई मौत,जबकि एक छात्र गम्भीर घायल हुआ है ,ऊपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती
तेज रफ्तार के चलते फिर हुआ हादसा ,मामला है थाना शिकोहाबाद के नगला पॉपी के समीप का ,जहा शुक्रबार की दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी ,जिसमे शिवा नामक छात्र की मौत हो गयी ,जबकि राहुल नामक युबक गम्भीर रूप से घायल हो गया ,वही मृतक के परिजनों की मॉने तो बाइक सवार छात्र दोकेली गाव से शिकोहाबाद कोचिंग के लिये जा रहे थे , मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है ,जबकि घायल का इलाज सरकारी ट्रामा सेंटर में चल रहा है
About Author
Post Views: 253