रायबरेली: समाजवादी पार्टी(सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बुधवार को कांग्रेस से समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस से किसी तरह का समझौता नहीं होगा और पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष किसान नौजवान यात्रा के रायबरेली आगमन पर एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि रायबरेली और अमेठी में भी सभी सीटों पर सपा चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। नरेश उत्तम ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जो वायदे किये थे वह पूरे नहीं हुए हैं,देश का किसान और नौजवान निराश है। किसानों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है। सरकार ने किसानों से वादा खिलाफी की है उससे उनमें आक्रोश है।

उन्होंने कहा कि सपा अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी। 29 अगस्त से सीतापुर से शुरू हुई किसान नौजवान यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है, जिससे उनमें एक उम्मीद जगी है और किसानों, नौजवानों और बेरोजगारों का मनोबल भी मजबूत हुआ है।

भाजपा सरकार पर हमले करते हुए उन्होंने कहा कि दो करोड़ नौकरियों का दावा किया गया था जबकि केवल चार लाख को ही रोजगार मिल सका।जिनमें संविदाकर्मी व मनरेगा मजदूर भी शामिल हैं।

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बनने पर फसल का लाभकारी मूल्य दिया जाएगा व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करेंगे। जबकि भाजपा सरकार किसानों के आय को दुगना करने की बात करती है और उनपर लाठी चार्ज किया जाता है। सरकार द्वारा गेहूं किसानों से न खरीदकर बिचौलियों से खरीदा जाता है। उन्होंने बेरोजगारों को भत्ता और मुफ्त बिजली भी देने की बात कही। इस अवसर पर विधायक मनोज पांडे, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh