फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर में तीन दिवसीय नवभारत मेले के तीसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने अपनी काव्य रचनाऐं प्रस्तुत की।
कवि सम्मेमलन में मुख्य अतिथि सांसद चंद्रसेन जादौन, महापौर नूतन राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार रहे। कवि एलेश अवस्थी, प्रशांत उपाध्याय, यशपाल यश, सुबोध सुलभ, प्रवीन पांडे, प्रज्ञार्थू, दिलपी बघेल, विष्णु उपाध्या ने देश के ऊपर मनमोहक कविताये पेश की। कार्यक्रम में अंकित तिवारी, ललित यादव, आकाश शर्मा, राजेश झा, उमेश कुमार, हिमांशू शर्मा, विकास वंटी, देशदीपक, नवीन, सौरव, पुष्पेन्द्र, सोनी, गौरव, राहुल, दीपक गुप्ता कालू, जीतू, दीपू, अशीष, प्रमोद, धर्मेन्द्र, सुमित, रमन, प्रदीप, आर्यन मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 244