फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों एवं जिला अस्पताल के सहयोग से उत्तर प्रदेश राज्य नियंत्रण सोसाइटी द्वारा एड्स जागरूकता पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में प्रोजेक्ट ऑफिसर वीनू यादव, फील्ड ऑफिसर सरिता यादव एवं यूनिसेफ से संजीव शर्मा ने छात्राओं को एड्स एचआईवी एवं डेंगू से सम्बन्धित उसके लक्षण बचाव एवं सुरक्षा पर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डा. छाया बाजपेयी एवं डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संयोजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने एड्स जन जागरूकता के लिये छात्राओं को अपने परिवार एवं पडोस के लोगों को जागृत करने का आवाहन किया। विचार गोष्ठी में 120 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुमारी सोनी, कुमारी राठौर एवं रिया को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर डा. संध्या चतुर्वेदी, डा. ममता अग्रवाल, किरण सिंह एवं शिखा यादव मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media