फिरोजाबाद। थाना जसराना के गांव शाहपुर कला में एक युवक खेत में काम कर रहा था, तभी आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई और पास खेत पर घूम रहा युवक भी घायल हो गया।
ग्राम शाहपुर कला निवासी भरत सिंह पुत्र भूप सिंह उम्र करीब 50 वर्ष आज बुधवार को अपने खेत में काम कर रहे थे, उसी समय तेज बादल गरजने लगे और किसान भरत सिंह के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो भाग कर देखा तो मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। वहीं पास में खेत पर घूम रहे शिवदत्त पुत्र राजेश उम्र 18 वर्ष भी घायल होकर खेत में गिर गया। ग्रामीणों ने उसे उठाकर उपचार के लिए ले गए शिवदत्त की हालत में सुधार है। मृतक को जिला अस्पताल मे भिजवाया है।
About Author
Post Views: 338