फिरोजाबाद। बुधवार को महापौर द्वारा नगर निगम अधिकारियों के साथ वार्डो की साफ सफाई व्यवस्ता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षकों को वार्डाे की गलियों की उच्च स्तरीय सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। महापौर नूतन राठौर ने आसफाबाद के मौहल्ला राठौर नगर, सती नगर की मुख्य एवं लिंक गलियों में सफाई कार्य का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने सफाई निरीक्षक विपिन पाण्डेय को समस्त गलियों की उच्च स्तरीय सफाई कराये जाने, किसी भी स्थान पर कूड़े के ढेर किसी भी दशा में न पाये जाने एवं नालियों से निकाली गई सिल्ट को समय से उठवाये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद विनोद कुमार राठौर, अजब सिंह शंखवार, विपिन पाण्डेय सफाई निरीक्षक तथा क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 236