फिरोजाबाद। पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए जिला प्रधान संगठन ने एमएलसी एवं शिकोहाबाद विधायक को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें शासन के समक्ष मांगों को रखने की मांग की है।
बुधवार को जिला प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव एवं ब्लाक फिरोजाबाद के अध्यक्ष होशियर सिंह यादव के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष राहुल यादव एडवोंकेट की उपस्थिति में फिरोजाबाद आगरा क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य डा. दिलीप यादव एवं विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा को 12 सूत्री मांग पत्र सौपा है। जिसमें संगठन की मांगों को राज्य सरकार के समझ मजबूती से रखने की मांग की है। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष ने मांग पत्र के माध्यम से कहा कि वर्ष 1993 में पारित 79 वें सविधान संशोधन विधेयक के तहत 29 विषय उनसे जुड़े अधिकार, कोष, कार्य और पंचायत कर्मियों को पंचायतों को सौंपकर सत्ता विके्रद्रीकरण की आदर्श व्यवस्था लागू किये जाने, पंचायत सहायकों एवं शौचालय के केयर टेकरें का मानदेय राज्य सरकार बहन करें, डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में हर माह पंचायत दिवस का आयोजन किया जाए। प्रधानों के विरूद्व अभियोग दर्ज से पूर्व उपनिदेशक पंचायतीराज से अनुमति लेने का प्रावधान हो, झूठी शिकायत पर शिकायतकर्ता के विरूद्व अभियोग दर्ज किया जाएं। जिला योजना समिति में प्रधानों को प्रतिनिधित्व दिया जाएं। ज्ञापन देने वालों में मुहम्मदुपर बिहारीपुर के प्रधान पूरन सिंह, खुरगली की प्रधान वीरम देवी, जहांगीरपुर की प्रधान अंजली, गाजीपुर के प्रधान आशीष, जमालपुर के प्रधान श्याम बाबू मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media