फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कोरी कोली समाज के उ.प्र अध्यक्ष भगवानदास शंखवार प्रदेश की कार्यकारिणी को बेहतरीन रूप गठन करने पर केंद्रीय लघुउद्योग राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा एवं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीशंकर माहौर विधायक ने कोली भवन नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय कोली समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोली भवन न्यू अशोक नगर नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत भाई पटेल (सूरत) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि समाज में ठोस काम होने चाहिए तभी कोली समाज विकास कर सकता है। वहीं भगवानदास शंखवार ने बताया कि संगठनात्मक रचना के लिए उ.प्र को प्रथम स्थान मिला है। बैठक में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के सभापति वीरेंद्र कश्यप (पूर्व सांसद), राष्ट्रीय संरक्षक एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल (पूर्व सांसद लोकसभा), पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण पवार, तेलगाना प्रदेश कोली समाज के अध्यक्ष बंडा प्रकाश (संसद सदस्य राज्यसभा), राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं हाथरस के विधायक हरिशंकर माहौर, उत्तराखंड के विधायक मुकेश कोरी, उत्तर प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित माहौर के अलावा लगभग 15 प्रदेशों के अध्यक्षों ने बैठक में भाग लिया। दिल्ली के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का साफा बांधकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।