मथुरा: जनपद स्तर पर काफी लम्बे समय से लम्बित शिक्षक समस्याओं के निस्तारण और खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मथुरा के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। बीएसए ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।

जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बीएसए को अवगत कराया कि शिक्षक भर्ती 16448 एवं 15 हजार में नियुक्त शिक्षकों के सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों का सत्यापन होने के बाद भी लगभग पांच वर्ष से बकाया वेतन के एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। शीघ्र भुगतान किया जाय। बीएसए ने मौके पर ही पटल सहायक बलभद्र से इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि निःशुल्क पुस्तक वितरण अद्यतन विद्यालयों में नहीं हुआ है। निःशुल्क पुस्तकें विद्यालय स्तर तक पहुंचवाने की मांग पर बीएसए राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी अध्यापक को पुस्तकों का स्वयं उठान नहीं करना है। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यालय तक निःशुल्क पुस्तकें पहुंचायी जायेंगी। जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा द्वारा गत वर्ष सम्बन्धित फर्म को किए गए भुगतान की जांच करवाकर कार्यवाही करने की मांग की गई।

प्रतिनिधि मण्डल में सोनल शर्मा मण्डलीय महामंत्री आगरा मण्डल, गोविंद सिंह जिला कोषाध्यक्ष एवं उमेश गर्ग ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष मथुरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media