लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी का किसान सम्मेलन 26 सितंबर को होगा। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि 26 सितम्बर को किसान सम्मेलन का आयोजन दोपहर 12 बजे से ‘डिफेंस एक्सपो ग्राउण्ड‘ वृन्दावन योजना, शहीद पथ, लखनऊ में होगा। उन्होंने बताया कि इस किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे।

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा गन्ना मंत्री सुरेश राणा रहेंगे। सिंह ने आधुनिक एवं वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर रहे किसानों से आग्रह किया कि 26 सितम्बर को हो रहे सम्मेलन में आप सभी उपस्थित होने की कृपा करें।

मालूम हो भाजपा का यह किसान सम्मेलन पहले 18 सितम्बर हो होने वाला था। प्रदेश में भारी बारिश के चलते पार्टी को सम्मेलन स्थगित करना पड़ा था। सम्मेलन में राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 50 किसानों को लाने को कहा गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh