थाना उत्तर क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक के ऑफिस के सामने महिलाओं ने लगाया जाम
जाम का कारण था रात को हुई हत्या का ये मामला थाना उत्तर के टापा खुर्द का जिसमे एक 45 वर्ष व्यक्ति सुभाष चंद्र की पत्थर मार कर हत्या कर दी थी
परिवार और महिलाओं का कहना नही कर पुलिस कोई कार्यवाही मजबूरी में हमने जाम लगाया है
जाम की सूचना पर co सिटी हरि मोहन और सिटी मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार और कई थानों के फोर्स रहा मौजूद
जाम में एक गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया था ये गाड़ी कानपुर से आ रही थी
About Author
Post Views: 219