फ़िरोज़ाबाद स्टोरी आईडिया।

चलती बस में नाबालिक लड़की के साथ कंडक्टर ने किया रेप,थाना शिकोहाबाद में लड़की की मां ने लिखवाया मुकदमा,आरोपी गिरफ्तार।
घटना जेवर टोल टैक्स के पार करने के बाद घटित हुई दरअसल जिस लड़की का रेप हुआ है वह अपनी मौसी के साथ दिल्ली बदरपुर बॉर्डर से फिरोजाबाद के शिकोहाबाद आने के लिए बैठी थी,लड़की और उसकी मौसी डबल डेकर बस में देर रात 11:30 बजे दिल्ली बदरपुर से बैठी थी यह डबल डेकर बस दिल्ली बदरपुर से औरैया जा रही थी बस ने जब जेवर टोल टैक्स पार किया तो कंडक्टर और और बस चालक ने बस में बैठी लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी,उसका हाथ पकड़ लिया जब इसका विरोध किया तो कंडक्टेटर उसे बस की पीछे वाली सीट पर ले गया और उसका मुंह बंद कर कर उसके साथ रेप किया,जब लड़की ने चिल्लाने की कोशिश की तो उसका मुंह बंद कर दिया बाद में जब बस फिरोजाबाद के शिकोहाबाद पहुंची तो बस चालक और कंडक्टर ने लड़की और उसकी मौसी को बस से उतारा,तभी उसने हंगामा कर दिया और अपने घर वालों को बुला लिया लड़की की मौसी ने कहा कि उसकी साथ उसकी जो बहन की बेटी उसके साथ कंडक्टर ने रेप किया है,रेप की खबर से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बस के कंडक्टर बबलू को गिरफ्तार कर लिया,रेप की खबर से एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला मौके पर पहुंच गए और उन्होंने डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर बारीक से इसकी जांच करवाई वही पीड़िता की माँ ने कंडक्टर व चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है,पीड़िता फ़िरोज़ाबाद की रहने वाली है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh