फ़िरोज़ाबाद के थाना नगला सिंघी के गांव बजहेरा में महिला ने दुपट्टा से घर में लगे एंगल से फांसी लगा आत्म हत्या कर ली

थाना नगला सिंघी के गांव बजहेरा निवासी केशवती 24 पत्नी भूरी सिंह ने घर में जंगला के सहारे लगे एंगल से दुपट्टा बांध फांसी लगा ली, परिवारी जन खेतों से काम करके घर आये तो केशवती को फांसी पर लटकता देख उनके होश उड़ गए आनन फानन में उन्होंने फांसी से उतारा तब तक उसकी मौत हो गयी l भूरी सिंह की शादी केशवती से तीन वर्ष पूर्व थाना फतेहाबाद के गांव अहरीपुरा नगर चन्द से हुई थी l परिजनों का कहना है कि पति पत्नी में आये दिन विवाद होता रहता था शाम को भी दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था भूरी सिंह सुबह बिना खाना खाये लेंटर पर मजदूरी करने गया था l सूचना पर पंहुची थाना नगला सिंघी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh