फिरोजाबाद। फिरोजाबाद आर्थोपीडिक क्लब की स्थापना समारोह मोनार्क होटल में आयोजित किया गया। जिसमें जिले में कार्यरत अठ्ारह हड्डी रोग विशेषज्ञो ंने भाग लिया।
कार्यक्र्रम में मुख्य अतिथि डा. संजय धवन अध्यक्ष यूपीओए, डा. अतुल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष आईओए ने क्लब के डा. जगदीश मित्तल को अध्यक्ष, डा. विपुल अग्रवाल को सचिव एवं डा. विनोद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। डा. एस.पी.एस. चैहान ने पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकानाऐं दी। एस.एन. मेडीकल काॅलेज आगरा के अस्थिरोग विभाग के अध्यक्ष डा. सीपी पाल ने कूल्हा प्रत्यारोपण की जटिलताओं पर व्याख्यान दिया। अध्यक्ष डा. मित्तल ने बताया कि अब जिले में आर्थोपीडिक क्लब की बैठक हर माह आयोजित की जायेगी। जिसमें सदस्यों को हड्डी रोग एवं ट्रौमा से संबंधिम नई तकनीकि एवं बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। जिसमें जनपद वासियों को अंतराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा उपलब्ध हो सकेंगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh