फिरोजाबाद। जनपद में डेंगू, वायरल बुखार से बचाव, रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी द्वारा लगातार हर संभव प्रयास किये जा रहे। सोमवार को जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियांें की टीम के संग मोहल्ला दुर्गा नगर, हनुमानगढ व मिर्जा का नगला आदि का निरीक्षण किया। सोमवार को जिलाधिकारी ने सक्रिय एवं गठित की गई निगरानी समिति के साथ मोहल्ला दुर्गा नगर, हनुमानगढ व मिर्जा का नगला आदि का निरीक्षण की बर्तनों में भरे पानी फैलवाया। साथ ही डेंगू व वायरल की रोकथाम हेतु कराए जा रहे सफाई कार्य, सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग, एंटी लारवा, घरों में पानी भराव वाले बर्तनों, कूलर टंकी आदि को खाली कराए जाने एवं रास्तों में जलभराव एवं जलभराव की निकासी हेतु अभियान चलाकर गतिविधियों को संचालित किए जाने हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया।
उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि कार्यों के संपादन में किसी के द्वारा लापरवाही बरती नहीं जाए। माइक्रो प्लान के अनुसार एंटी लारवा स्प्रे, उसके बाद लगातार फागिंग चक्रानुक्रम में कराते रहें। जिलाधिकारी ने घर-घर सर्वे अभियान के अंतर्गत प्रत्येक घरों में कूलर, फ्रिज, नाद आदि में जमे पानी को खाली करवाऐ जाने तथा उसी दौरान घर के सदस्यों को बुखार होने के संबंध में जानकारी देने एवं रजिस्टर में उनका नाम अंकित करने के निर्देश नगर आयुक्त व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई अभियान और ज्यादा बेहतर ढंग से चलाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्हे गंदगी, जल भराव, क्षतिग्रस्त नालियां मिली। इस पर उन्होने उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जगह-जगह टूटी हुई नालियों की मरम्मत करवाऐं और चैक पडी नालियों की सफाई इस प्रकार से करवाऐं की नाली का पानी अंतिम स्थान नाले तक पहुचता रहें। उन्होने कहा कि प्लाॅटों में जलभराव की निकासी कराते रहे। उसमें इंसेक्टिसायडल एवं लार्वासाइडल जैसी कीटनाशक दवाओं तथा मिटटी के तेल का छिडकाव निरंतर कराते रहें।

About Author

Join us Our Social Media