फिरोजाबाद। श्रम विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क गोल्डन कार्ड कैंप मोहल्ला पंतनगर मलिन बस्ती सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। जिसमें श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के इलाज हेतु 129 गोल्डन कार्ड बनाये गए। साथ ही 232 ई श्रमिक नवीन पंजीकरण कराए गए। शिविर में सदर विधायक मनीष असीजा ने मौके पर श्रमिकों के नवीन पंजीकरण करांए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, एएलसी एके सिंह, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, पार्षद देवेंद्र कुशवाहा, संजय राठौर, सोबरन दिबाकर, भगवान सिंह झा, सुशील पोनिया, दुष्यंत जादौन, रामकेश झा, हरीनिवास, संजय शर्मा, एमडी सरोज, डॉ नवनीत शुक्ला आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 228