थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा भैंस चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर अभियुक्तों रहमान उर्फ अरमान और अरमान उर्फ सल्लू को किया गिरफ्तार कब्जे से एक अदद पौनिया 12 बोर मय जिन्दा कारतूस, एक मैक्स गाडी व 04 चोरी किये हुए पशु बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे वाँछित संदिग्ध व्यक्ति/वाहन अभियान के दौरान मु0अ0सं0392/2021 धारा 307/380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण रहमान उर्फ अरमान पुत्र बरकत अली 2. अरमान उर्फ सल्लू पुत्र बीरबल खान निवासीगण ग्राम जाटऊ थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को दौराने चैकिंग गिरफ्तार किया गया ।
About Author
Post Views: 343