फिरोजाबाद। ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ का सम्मेलन ब्लॉक अराव के ग्राम शेख की सराय सोनपाल की ठार पर आयोजित किया गया। सम्मेलन में धनगर प्रमाण पत्र बनाने के बारे में चर्चा हुई। जिसमें ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपसिंह धनगर, प्रदेश महासचिव वकील सिंह धनगर, फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष फॉरेन सिंह, वकील सिंह धनगर, मातादीन धनगर सिरसागंज, डा. हरीश धनगर जिला पंचायत सदस्य, भवर सिंह एडवोकेट धनगर, पुष्पा राज धनगर प्रांतीय महिला धनगर महासभा, जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश धनगर, लखपत सिंह धनगर, विक्रम सिंह धनगर, योगेंद्र धनगर, नगर अध्यक्ष एवं सचालनकर्ता विपिन धनगर, महासचिव रामबाबू धनगर, प्रेम सिंह धनगर, पप्पू धनगर, पवन धनगर, इंद्रपाल धनगर, श्रीनिवास धनगर, ओम बाबू धनगर आदि मौजूद रहे। सम्मेलन अखिलेश धनगर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सभी लोगों को फौरन सिंह धनगर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh