फ़िरोज़ाबाद के मेडिकल कालेज में देर रात शौ शैया में चार साल की बच्ची की मौत पर हंगामा,
लगाया लापरवाही का आरोप सूचना मिलते ही sdm सदर पुलिस फोर्स के साथ पहुँचे ,
पिता गौरव का कहना कि पहले में एक प्राइवेट डॉक्टर पर ले गया बाद में सरकारी ट्रॉमा लाया फिर मुझे यंहा भेज दिया यंहा भी इधर से उधर भगा रहे है पिता ने लगाया लापरवाही का आरोप की डॉक्टर ने नही देखा मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्या संगीता अनेजा ने कहा बच्चा मृत आया था हमने डॉक्टर से कराया था चेक बच्चा मृत था कहा सभी चले गये बाहर करीब एक घंटे तक करते रहे हंगामा। पुलिस ने समझा बुझा के मामला शांत कराया ,परिजन बच्ची के शव को घर ले गए
About Author
Post Views: 372