विधायक फिरोजाबाद श्री Manish Asija जी के प्रयासों से श्रम विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क गोल्डन कार्ड कैंप का आयोजन मोहल्ला भगवान नगर टापा शंकर वाटिका में आज सुबह 10:00 बजे से लगाया गया जिसमे श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक भाइयों के इलाज हेतु ,,,,,,,, गोल्डन कार्ड बनाये गए। साथ ही जो श्रमिक भाई अभी तक श्रम विभाग में पंजीकरण नही करा पाए है उनके भी ,,,,,,,,,, ई श्रमिक नवीन पंजीकरण कराए गए।
इस शिविर में मुख्य रूप से ए एल सी AK सिंह पार्षद उपसभापति श्री योगेश शंखवार श्याम सिंह यादव, नरेश तोताराम मनोज शंखवार प्रेमचंद संखवार विद्याराम संखवार भाजपा के वरिष्ठ श्री प्रकाश भारद्वाज भगवानदास संखवार केशव देव संखवार मनोज कबीर डॉक्टर नवनीत शुक्ला अमित गुप्ता जी रितेश आर्या दीपक राजोरिया टूंडला किशोर यादव भूरी सिंह राठौर सूरजपाल क्रांति महेंद्र सिंह शंकर वाटिका के मालिक श्री राष्ट्रदीप सिंह भोला का विशेष सहयोग तहसील के लेखपाल विजेंद्र यादव राधेश्याम यादव 10 कॉमन फैसिलिटी सेंटर की मशीनें श्रम विभाग के श्री शिव शंकर पाल सुभाष भारती डीपी सिंह राकेश अग्रवाल के जी पाठक गजेंद्र नरेंद्र निखिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे
कल दिनांक 19 सितंबर 21 सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय श्रमिक स्कूल करवला गली नo 1 में अगला शिविर आयोजित किया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh