मैं नगर निगम से पूंछना चाहता हूं कि हिमायुंपुर वार्ड नं 32 प्राइमरी स्कूल से आगे हृदेश शर्मा जी वाली गली का निर्माण क्यो नही हुआ है क्या हिंदूवादी पंडित हृदेश शर्मा जी चाटूरिका नही करते है या किसी नेता की गुलामी या हुजूरी नही करते है। इस कारणवश गली का निर्माण नही कराया जा रहा है ।
अगर तीन दिन के भीतर इस गली का निर्माण नही कराया तो में राहुल गर्ग गली के लोगो के साथ भूख हड़ताल पर बैठने पर बाध्य हूँगा जिसकी जिम्मेदारी मेयर महोदय की होगी और उनका मे स्वंय राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ संगठन द्वारा खुलकर विरोध करूँगा।।
राहुल गर्ग
महानगर संगठन मंत्री
मो 9258875294
About Author
Post Views: 263