भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश योगी सरकार द्वारा बर्ष 2018-19 से लागू की गई लोककल्याणकारी योजना “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” के अंतर्गत जिला उद्दोग विभाग द्वारा आज टूल किट वितरण का आयोजन किया गया जिसमें आज 25 हलवाई, 25 बढ़ाई,25 नाई, 25 राजमिस्त्री 50 दर्जी 25 टोकरी बुनकरो को कुल 175 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि श्री मनीष असीजा विधायक सदर द्वारा टूलकिट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अम्बरेश पांडेय ब उनकी टीम, ब बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे
About Author
Post Views: 299