विधायक फिरोजाबाद श्री Manish Asija जी के प्रयासों से श्रम विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क गोल्डन कार्ड कैंप का आयोजन मोहल्ला हिमायुपुर में श्याम देवी इंटर कॉलेज में आज सुबह 10:00 बजे से लगाया गया जिसमे गरीब श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक भाइयों के इलाज हेतु 163 गोल्डन कार्ड बनाये गए। साथ ही जो श्रमिक भाई अभी तक श्रम विभाग में पंजीकरण नही करा पाए है उनके भी 133 ई श्रमिक नवीन पंजीकरण कराए गए।
इस शिविर में मुख्य रूप से ए एल सी AK सिंह पार्षद अशोक राठौर सोबरन दिवाकर सुरेश राठौर राधा शंखवार भूरी सिंह राठौर स्कूल प्रबंधक श्री मुकेश शर्मा ईसू राठौर मनोरमा प्रजापति विकास यादव श्रम विभाग के श्री शिव शंकर पाल सुभाष भारती डीपी सिंह राकेश अग्रवाल के जी पाठक गजेंद्र नरेंद्र निखिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे
कल दिनांक 18 सितंबर 21 सुबह 10 बजे से टापा पेंठ शंकर वाटिका में अगला शिविर आयोजित किया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh