शिकोहाबाद। नगर पुलिस ने एक व्यक्ति को चैकिंग के दौरान अवैध तमंचा रखने मे जेल भेजा है।
भूडा पुल पर शुशील कुमार चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति पर शक के चलते तलशी ली। तलाशी मे उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ। पकडे गये आरोपी ने पुलिस को अपना नाम छोटू पुत्र महेन्द्र सिह निवासी गिहार कालोनी बताया है। पुलिस ने छोटू का मेडिकल करा जेल भेज दिया।
About Author
Post Views: 339