फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत सामन्य निर्वाचन 2021 चुनाव डयूटी के दौरान कोविड-19 व नॉन कोविड से मृत जनपद के नौ कार्मिक राजकुमार वरिष्ठ सहायक सिचाई विभाग, प्रवेन्द्र कुमार सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग, प्रेम सिंह सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग, सत्यप्रकाश कनिष्ठ सहायक माध्यमिक शिक्षा, विद्याराम शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा विभाग, मधुरिमा गुप्ता प्रधानाध्यपक बेसिक शिक्षा विभाग, चंद्रप्रकाश सींच पर्यवेक्षक सिंचाई विभाग, अनिल कुमार प्रधानाध्यपक बेसिक शिक्षा विभाग, अखिलेश सिंह सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग के आश्रितों को अनुग्रह धनराशि तीस लाख प्रति कार्मिक का भुगतान की जाएगी।
यह जानकारी जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने देते हुए बताया कि अनुग्रह धनराशि तीस लाख रूपये के सापेक्ष 2,40,00,000 को कोषागार से आहरित कर आठ कार्मिकों के उत्तराधिकारी व आश्रितों को धनराशि का भुगतान ई पेमेंट के माध्यम से किए जाने की स्वीकृति उन्होने प्रदान की है। उन्होने बताया है कि नौ कार्मिंको में से बेसिक शिक्षा विभाग के विद्याराम पुत्र हुण्डीलाल शिक्षामित्र का वारिसान प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने के कारण सम्बन्धित कार्मिक का वारिसान प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर ही भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh