फिरोजाबाद। जनपद में डेंगू, वायरल बुखार से बचाव, रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी चंद्रविजय द्वारा लगातार हर प्रकार के प्रयास किए जा रहे। गुरूवार को ग्राम पंचायत मौढा में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़,ं जिला पंचायत राज अधिकारी, पंचायती राज विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियांें के साथ चैपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। वहीं जिलाधिकारी ने विभिन्न गली व मोहल्लों का निरीक्षण कर विशेष साफ-सफाई अभियान, निगरानी समिति द्वारा डोर टू डोर सर्वे कार्य तथा घरों में पड़े कूलर, अन्य कबाड़ सामग्री को चिन्हित कर ठहरे पानी की निकासी करवाई गई।
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने ग्रामीणों को डेंगू, वायरल बुखार से बचाव हेतु जागरूक करते हुए कहा कि घरों में साफ सफाई रखें, पूरी आस्तीन की कमीज पहनने कर रहे। वहीं कहीं पर पानी का जमा न होने दें। साथ ही कहा कि एक दूसरे के आपसी सहयोग से बड़ी से बड़ी बीमारी को समाप्त किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व सीडीओ चर्चित गौड ने गांव में सफाई, फॉगिंग, एन्टी लार्वा के कार्य को संतोषजनक बताते हुए और सघनता पूर्वक ग्राम पंचायत में कराने को कहा। डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने निगरानी समिति को अपनी एक्टिविटी निरंतर बनाये रखने के निर्देश दिए। मिशन शक्ति की महिलाओं ने डेंगू के लार्वा को समाप्त करने के तरीके को बताया। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों का आभार प्रकट कर स्वागत किया। इस अवसर पर बीडीओ अजय कुमार, जितेंद्र यादव, पुनीत निगम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी हरेन्द्र पाल सिंह बघेल ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh