सिरसागंज। विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के कार्यालय पर एक पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें विशाल यादव, पावनी जैन, रियांशी एवं महक ने ओजोन परत के विषय पर ज्ञानवर्धक पोस्टर बनाए।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि हम सभी को ओजोन परत के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। ओजोन वायुमंडल के समताप मंडल में स्थित होती है। ओजोन परत पृथ्वीवासियों के लिए एक वरदान है क्योंकि यह सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है। और इस प्रकार पृथ्वी पर रहने वाले जीव जंतुओं की हानिकारक विकिरणों से रक्षा करती है। समताप मंडल में ओजोन का निर्माण ऑक्सीजन पर सूर्य के प्रकाश की क्रिया द्वारा होता है। समतापमंडल में स्थित ओजोन का निरंतर प्राकृतिक रूप से तथा मनुष्यों द्वारा वायुमंडल में निर्गत रसायनों के द्वारा क्षय होता रहता है। जिसे ओजोन परत का अवक्षय कहते हैं। ओजोन परत का अवक्षय मुख्य रूप से नाइट्रिक ऑक्साइड, परमाण्विक ऑक्सीजन तथा हाइड्रॉक्सिल मूलकों की उपस्थिति के कारण होता है। मानव निर्मित क्लोरोफ्लोरोकार्बनस भी ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदाई हैं। इन क्लोरोफ्लोरोकार्बनस का उपयोग रेफ्रिजरेटरस तथा वातानुकूलन मशीनों में शीतलक के रूप में तथा अन्य अनेक कार्यों में किया जाता है। वर्तमान में हम सभी को स्वयं एवं समस्त विश्व को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए उन वृक्षों की देखभाल भी करें। इसके साथ ही विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को ओजोन परत के संरक्षण के लिए मिलकर पर्यावरण एवं प्रकृति की रक्षा का संकल्प कराया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh