ब्लू हेरिजोंन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड नामक कंपनी ने महिलाओं से फ्रॉड कर पैसे लेकर फरार
फिरोजाबाद की थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर पैंगोरिया वाली गली स्थित ब्लू हेरिजोन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड नामक कंपनी ने महिलाओं से 20 से 25 महिलाओं के समूह बनवा कर उनसे बीमे के नाम पर दो ₹2000 जमा कराए आज आज कंपनी को 35 ₹35000 महिलाओं को देने थे पैसे लेने के लिए जब महिलाएं कंपनी के ऑफिस सुहाग नगर पहुंची तब कंपनी के ऑफिस में ताला डला मिला ऑफिस पर ताला देख महिलाओं के होश उड़ गए खबर लगते ही तमाम औरतों की ऑफिस पर भीड़ लग गई सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन कंपनी इन महिलाओं के साथ फ्रॉड कर फरार हो चुकी है
About Author
Post Views: 264