विधायक फिरोजाबाद श्री Manish Asija जी के प्रयासों से ‘अब गरीबों/श्रमिकों का इलाज हुआ आसान अब बनेगा आयुष्मान कार्ड” के तहत श्रम विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क गोल्डन कार्ड कैंप का आयोजन मोहल्ला नगला विश्व में छोटे लाल इंटर कॉलेज में कल सुबह 16 सितम्बर को 10 बजे से लगाया जाएगा जिसमे गरीब श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक भाइयों के इलाज हेतु गोल्डन कार्ड बनाये जाएंगे। साथ ही जो श्रमिक भाइयों अभी तक श्रम विभाग में पंजीकरण नही करा पाए है उनका पंजीकरण भी होगा।
आप सभी ससम्मान आमंत्रित हैं।
About Author
Post Views: 205