।। नारी सुरक्षा और सम्मान,यह है हम सबका अभिमान ।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में महिलाओं की सुरक्षा, विश्वास एवं सहयोग के दृष्टिगत मा0मुख्यमंत्री महोदय की मंशानुसार चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया ।

महिलाओं/बालिकाओं की किसी भी प्रकार की समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक पंचायत स्तर पर बनाये जा रहे मिशन शक्ति कक्ष जहाँ जनपद पुलिस टीम की महिला पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा अपनी बीट में उपस्थिति रहकर महिलाओं /बालिकाओं की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जायेगा ।
मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा / नारी सम्मान / नारी स्वावलंम्बन के प्रति जनपद फिरोजाबाद में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति कक्ष में महिला पुलिस अधिकारीगण / कर्मचारीगण की तैनाती की गयी है । महिला पुलिस अधिकारीगण / कर्मचारीगण द्वारा सभी महिलाओं /बालिकाओं को 1090-वूमेन पॉवर लाइन , 181- महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बूलेंस सेवा, 1076-मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098- चाइल्ड हेल्प लाइन , 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया जा रहा है तथा प्रत्येक थाने पर महिला शिकायतकर्ता के लिये स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी जानकारी दी जा रही है ।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh