फिरोजाबाद सीडीओ चर्चित गौड़ ने आज जनपद के कई गांवों का दौरा किया उनका पूरा फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई और विकास कार्याें पर था
शिकोहाबाद ब्लॉक के गांव कन्थरी का दौरा किया वहां के मिनी सचिवालय का निरीक्षण किया अधिकारियों के आगमन को लेकर पहले से ही साफ सफाई की चाक-चौबन्द ब्यवस्थाऐं की गई थी यहां तक कि गांव को जाने वाली सड़क पर भटटे पर काम करने वाले मजदूरों को लगाकर साफ-सफाई कराई गई साफ-सफाई के काम में करीब आधा दर्जन लोग काम करते हुए देखे गये फिलहाल सीडीओ ने जब गांव का दौरा किया उस समय वीडियो शिकोहाबाद डाक्टर योगन्द्र कुमार, डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा, एडीओपी, निर्मल यादव, सचिव श्याम सुन्दर, बृजराज सिंह, अनिल कुमार, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मौजूद थे।
About Author
Post Views: 258