फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस ने छह बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से कई कंपनियों की बाइके तथा अवैध असलाह सहित कारतूस भी बरामद किए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व में, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर लालपुर मण्डी के पास से अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी नगरिया ब्रज गौछ के बाग के पास थाना नारखी, चाँद उर्फ जावेद पुत्र परवेज निवासी मशरूरगंज गली नं. आठ थाना रसूलपुर, इरफान पुत्र जमालुद्दीन निवासी रसूलपुर पानी की टंकी संजय गांधी स्कूल थाना रसूलपुर, राशिद पुत्र शब्बीर निवासी विलाल मस्जिद के सामने थाना रामगढ़, शादाव पुत्र शकील निवासी विलाल मस्जिद के सामने थाना रामगढ, मुहीद पुत्र मौहम्मद इशयाक निवासी दुर्गेश नगर गली नं. पांच थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से छह मोटर साईकिल विभिन्न कम्पनी की चोरी की बरामद की गई हैं। अभियुक्त प्रदीप कुमार से एक तमंचा 315 वोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये। अभियुक्तगणों को जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस को पूछताछ में अभियुक्त वीकेश यादव ने बताया कि मैने अपने एक अन्य साथी प्रदीप कुमार के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानो से कई मोटर साईकिले चोरी की हैं। एक सितंबर को प्रदीप कुमार ने फिरोजाबाद क्लब में लगे रक्तदान शिविर में पहले रक्तदान किया, फिर वही से एक मोटर साईकिल चुरा कर ले गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज में वीडियो केप्चर हुआ। 13 सितंबर को प्रदीप के द्वारा कोटला रोड पुलिस चैकी के सामने से एक अन्य मोटर साईकिल की चोरी की। जिसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में केप्चर हुआ। अभियुक्त प्रदीप के विषय में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त थाना नारखी का हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। गिरफ्तार करने में उनि मनोज कुमार शर्मा, राजबहादुर सिंह, का. लोकेश कुमार, नकुल कुमार, विशाल बाबरा, संदीप कुमार आदि शामिल रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh