रायबरेली : रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के कसेहटी गांव में आज उस समय ग्रामीण आक्रोशित हो गए जब गांव में बने मंदिर में रखी बजरंग बली की मूर्ति खंडित दिखाई दी।कल देर रात अराजक तत्वों ने मंदिर में रखी मूर्ति को तोड़ दिया।घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी हुजूम उमड़ पड़ा।इसी बीच मामले की सूचना बीजेपी नेत्री को हुई तो वो भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुच गई और धरने पर बैठ गई।इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी भी अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुचे और आक्रोशितों को शांत करने में जुट गए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
देखे ये खबर : पैथोलॉजी संचालकों ने ज्यादा रुपये वसूले तो होगी कार्यवाही- डीएम
बताते चले कि जिले के मिलएरिया थाना क्षेत्र के कसेहटी गांव में कई साल पहले एक मंदिर की स्थापना ग्रामीणों ने कराई थी मंदिर में बजरंग बली व अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई थी।ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना करते थे और वंहा पर एक बुजुर्ग पुजारी मंदिर की देखभाल करते थे।कल देर रात अराजक तत्वों ने मंदिर में रखी बजरंगबली की मूर्ति को कुल्हाड़ी से प्रहार कर तोड़ दिया और वंहा से चलते बने।सुबह जब पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर पहुँचें तो वंहा का नजारा देख उनके होश उड़ गए।बजरंगबली की मूर्ति टूटने की सूचना पूरे गांव में फैल गई जिससे मौके पर सैकड़ो ग्रामीण जमा हो गए।इसी बीच सदर सीट से भाजपा की पूर्व प्रत्याशी अनिता श्रीवास्तव भी मौके पर पहुच गई।पुलिस को जैसे ही ग्रामीणों के आक्रोशित होने की खबर मिली वो भागकर मौके पर पहुची और सीओ सिटी भी मामला मंदिर का जान वंहा पहुच गए।ग्रामीणों ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर मूर्ति को पुनः मंदिर में प्रतिष्ठित कराने की मांग की और भाजपा नेत्री के साथ धरने पर बैठ गए।ये देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए।आनन फानन ग्रामीणों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और मूर्ति को लगवाने का आश्वासन दिया।लेकिन ग्रामीण जब तक मूर्ति की स्थापना नही हो जाती और आरोपी पकड़े नही जाते तब तक धरना खत्म करने को तैयार नही फिलहाल पुलिस उन्हें मनाने में लगी हुई है।