कानपुर : जनपद कानपुर देहात में चोरी करने का अनोखा तरीका उस समय देखने को मिला,जब एक महिला ने एक ज्वैलरी शॉप में लोगों की आंखों के सामने बड़ी सफाई से सोने के आभूषणों को चुरा लिया,लेकिन उसका यह कारनामा वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गया,जिसके बाद सर्राफा व्यापारी ने महिलाओं की मदद से महिला चोर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया, इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा काटा,वही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

देखे ये खबर : पैथोलॉजी संचालकों ने ज्यादा रुपये वसूले तो होगी कार्यवाही- डीएम

मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखराया कस्बे का है जहां की एक ज्वैलरी शॉप में आभूषण खरीदने के बहाने पहुंची एक महिला ने दुकानदार और वहां मौजूद लोगों की आंखों में धूल झोंकते हुए सोने की ज्वैलरी चुरा ली, जिसकी भनक किसी को नहीं लगी लेकिन दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला का यह कारनामा कैद हो गया, जिसके बाद दुकानदार ने वहां मौजूद महिलाओं की मदद से महिला को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी,इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा काटा और लोगों के साथ मारपीट भी की,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh