जिलाधिकारी ने सौ शैय्या अस्पताल, नई बिल्डिंग, ओपीडी संचालन व कैलाश नगर चौकी, संतोष नगर आदि क्षेत्रों का किया निरीक्षण, क्षेत्रीय लोगों को किया जागरूक और ऑडॉमास किए वितरण।

टूटी नालियां प्लॉटों में जलभराव व गंदगी देख मौके पर ही एक्सईएन नगर निगम को लगाई फटकार तत्काल कराएं कार्य अन्यथा होगी कठोर कार्यवाही।

फिरोजाबाद/14 सितम्बर/ जिलाधिकारी द्वारा डेंगू व संचारी रोगों की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण हेतु निरंतर किए जा रहे निरीक्षण के क्रम में मंगलवार को कैलाश नगर चौकी संतोष नगर आदि क्षेत्रों एवं सौ शैय्या अस्पताल व नई बिल्डिंग संचालित ओपीडी का निरीक्षण किया।
जनपद में डेंगू , मलेरिया वायरल बुखार व उससे पीडित लोगों को त्वरित राहत पहुचाने एवं डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार पर जल्द नियंत्रण स्थापित करने के उददेश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने सौ शैय्या अस्पताल में नई बिल्डिंग मैं संचालित कराई गई ओपीडी का निरीक्षण कर वहां की सभी व्यवस्थाओं को देखा और वहां आ रहे मरीजों को ओपीडी की व्यवस्था और अधिक शुभम बनाने के लिए प्रिंसिपल को निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर भर्ती डेंगू के मरीजों के सम्बन्ध में प्रिंसिपल, सीएमओ, सीएमएस व बाल रोग विशेषज्ञ से विस्ततृत जानकारी प्राप्त की जिसमें पाया गया कि डेंगू के मरीजों में निरंतर कमी आ रही है। उन्होने बताया कि जनपद में डंेगू रोग में गिरावट देखी जा रही है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। उन्होने बताया कि लोग ज्यादा घबराऐं नही धैर्य से काम लें। अधिकतर मरीजों में सामान्य वायरल बुखार है, जिसके लिए स्थानीय स्तर पर लगाऐं गए मेडिकल कैम्प व सीएचसी व पीएचसी पर उपचार लें सकते है और गम्भीर मरीज होने पर तत्काल सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराऐं। जिलाधिकारी ने प्राचार्या डा0 संगीता अनेजा व बाल रोग विशेषज्ञ डा0 एल के गुप्ता को निर्देशित किया कि वह वार्डाें मे भर्ती मरीजों का सघन निरीक्षण करते रहें, उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित न हो।

शहर में बढते डेंगू मलेरिया वायरल बुखार की रोकथाम हेतु निरंतर दिए जा रहे हैं निर्देशों का भौतिक स्तर पर सत्यापन व निरीक्षण करने के उददेश्य से जिलाधिकारी ने मंगलवार को ओम नगर, कैलाश नगर संतोष नगर आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाली पडे प्लॉटों में गंदगी, जल भराव, नालियां क्षतिग्रस्त मिली, गंदगी व जलभराव मिला। जिलाधिकारी ने बताया कि इसकी वजह से क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ रहा है और बीमारियां फैल रही है। उन्होने उपस्थित क्षेत्रीय पार्षद व जनता की शिकायत मिलने पर जिसमें नगर निगम के अधिशासी अधिकारी अतुल कुमार पांडे क्षेत्र में टूटी पड़ी नालियों की मरम्मत जलभराव की निकासी नहीं कराते हैं जिससे घरों का पानी प्लॉटों में ही भर रहा है इसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर निगम अतुल कुमार पांडे को फोन पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि वह तत्काल इस क्षेत्र में जलभराव की निकासी कराएं और जगह-जगह टूटी पड़ी नालियों की मरम्मत कराएं और चौक पडी नालियों की सफाई इस प्रकार से करवाऐं की नाली का पानी अंतिम स्थान नाले तक पहुचता रहें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होने स्थानीय पार्षद को भी निर्देशित किया कि वह प्लॉटों में जलभराव की निकासी कराते रहे उसमें इंसेक्टिसायडल एवं लार्वासाइडल जैसी कीटनाशक दवाओं तथा मिटटी के तेल का छिडकाव निरंतर कराते रहें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खाली पडें प्लॉट स्वामियां को तत्काल नोटिस निर्गत कर जुर्माना लगाने एवं उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए नगर आयुक्त को दिए। उन्होने पार्षद को यह भी निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र में जन सामान्य को डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार के प्रति जागरूक करने हेतु एनाउंसमेंण्ट, होर्डिंग व बैनर लगवाकर व नगर निगम की सहायता से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलवाऐं। उन्होने पार्षद से स्पष्ट कहा कि लोगों से यह शिकायत न प्राप्त होने पाए कि उनके क्षेत्र में फोगिंग, एण्टीलार्वा छिडकाव नही किया गया है। इसके साथ उन्होने यह भी निर्देश दिए कि वह दवा छिडकाव करने वाली सभी टीमों को निर्देशित करें कि वह यह सुनिश्चित करंे कि उनके द्वारा दवा छिडकाव के समय सभी घरों में पॉटस, कूलर व पुराने बर्तनांे में जमा गंदा पानी पूर्ण रूप से हटवा दिया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh