पैथोलॉजी संचालको ने ज्यादा रुपये बसूले तो होगी कार्यवाही- डीएम

ड़ेंगू और सीबीसी की जांच के लिए जिला प्रशासन ने निर्धारित की दरें

पांच सौ रुपये में डेंगू और 180 रुपये में सीबीसी की जाँच तीमारदार को रसीद भी देनी होगी

डीएम ने पैथोलॉजी संचालकों से कहा 30 हजार से कम प्लेटलेट वाले मरीजों की जानकारी प्रशासन को दी जाए

ये देखे :- मंडलायुक्त अमित गुप्ता जी व जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कई क्षेत्रो का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद- डेंगू और वायरल से जूझ रहे जनपद के लोगों की सहूलियत के लिए डीएम चंद्र विजय सिंह ने शहर भर के पैथोलॉजी संचालकों के साथ एसपी सिटी कार्यालय में बैठक की डीएम ने प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटरों पर डेंगू और सीवीसी की जांच के लिए फीस निर्धारित की गई है डीएम ने कहा की पैथोलॉजी संचालक डेंगू की जांच के लिए 500रुपये और सीवीसी की जांच के लिए 180रुपये फीस लेंगे जांच के लिए आने वाले तीमारदार को रसीद भी देनी होगी बैठक में डीएम चंद्र विजय शाह ने बैठक में पैथोलॉजी संचालकों से डेंगू और वायरल की रोकथाम के लिए सुझाव मांगे डीएम ने पैथोलॉजी संचालकों से कहा 30,000 से कम प्लेटलेट्स वाले मरीजों की जानकारी प्रसासन को दी जाए जिससे उनकी निगरानी की जा सके यदि वह पैसे के अभाव में उपचार नहीं करा पाता है तो सरकारी अस्पताल में भर्ती करा उसे उपचार मुहैया कराया जाएगा इसके लिए एक ग्रुप भी बनाने के लिए एसडीएम सदर राजेश वर्मा को निर्देश दिए


About Author

Join us Our Social Media