फिरोजाबाद। जनपद में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों के इलाज लगे निजी चिकित्सको पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही का गाॅधी लोहिया विचार मंच के पदाधिकारियों के द्वारा विरोध किया गया।
मंच के प्रदेश माहाचिव गिरीश जोशी ने कहा कि जनपद के मेडीकल काॅंलेज की प्राचार्य एवं चिकित्सकों के द्वारा डेंगू मरीजों के इलाज में लापरवाही की जा रही है। इस कारण जनपद में प्रतिदिन बच्चों की मौत हो रही है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नही किया जा रहा है। वही दूसरी ओर शासन की गाइड लाइनों का पालन करते हुये निजी चिकित्सकांेे के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं। उनका जिला प्रशासन के द्वारा जांच के नाम पर उत्पीडन किया जा रहा है। इस सब में डेंगू मरीजों का सबसे बुरा हाला हो रहा है। ना ही उन्हंे सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिये भर्ती किया जा रहा है। ना ही जांच के नाम पर निजी चिकित्सकों के बंद पडे चिकित्सालयों में उन्हे इलाज मिल रहा है। मंच के पदाधिकारियों ने जांच के नाम पर किये जा रहे निजी चिकित्सकों के उत्पीडन को बंद करने एवं सरकारी अस्पतालों में मरीजों को उचित इलाज किये जाने की मांग की। साथ ही कहा कि यदि मांगों को नही माना गया तो मंच आन्दोलन करने पर मजबूर होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं जिला प्रशासन की होगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh