फिरोजाबाद। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी आवाहन पर सात सितंबर से चल रहे विरोध सभा कार्यक्रम के क्रम में सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सामूहिक उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभा में क्षेत्रीय अध्यक्ष आगरा प्रथम इंजीनियर धर्मेंद्र राजपूत ने कहा कि जूनियर इंजीनियर संगठन की न्यायोचित मांगों को स्वीकार करना चाहिए। जिससे बेहतर उपभोक्ता सेवा उपलब्ध कराया जा सके। इंजीनियर अहमद हुसैन अध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने बताया कि जूनियर इंजीनियर संगठन की पूर्व से चली आ रही है मांगों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए, अन्यथा की स्थिति में केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा जारी निर्देशों के तहत धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। सभा में इंजीनियर सर्वेंद्र कुमार, इं.अनिल कुमार, अनुज भारद्वाज, रंजीत सिंह, नितिन कुमार, अविनाश कुमार, तुलसी यादव, जय सिंह, गीतम सिंह, मनीष कुमार, विशाल कुमार, बबलू गौतम, बलराम गुप्ता, विवेक नारायण, देवेंद्र कुमार, एससी शर्मा, क्यामुद्दीन खान, उदयवीर सिंह, हरि सिंह, डोरीलाल, अभिषेक कुमार, अवनीश राव, अशोक कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media