फिरोजाबाद। डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार के डंक से हर कोई कराहा रहा है। हर तरफ चीत्कार की आवाज सुनाई दे रही है। मरीजों की कही कोई सुनने वाला नहीं है। हर तरफ लापरवाही का चोला चढ़ा देखा जा रहा है। मरीज परेशान है। लोग अपने नौनिहालों को लेकर इधर से उधर भटकने को मजबूर है। सोमवार को भी डेंगू, वायरल बुखार से दो मरीज की सौ शैया व चार की निजी अस्पतालों में मौत हो गई।
About Author
Post Views: 373