फिरोजाबाद। जिले तीन वर्षीय कृष्णा लहरी फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा की आने वाली मूवी कौशल जी वर्सिस बेस्ट कौशल में नजर आयेगी। जिसमें एक फिल्म के दौरान बर्थडे शूट में आशुतोष राणा की गोद में नजर आयेंगी।
किड्स कार्नर स्कूल में पढने वाली तीन साल की कृष्णा पुत्री सौरभ लहरी काफी होनहार है। स्कूल प्रशासक डा. मयंक भटनागर ने बताया कि लगभग एक हजार बच्चियो के फोटोग्राफस चयन के लिए भेजे गए थे। जिसमें से केवल कृष्णा का चयन किया गया है। 7 सितम्बर को रात 11 बजे सौरव के पास टीम मैनेजर का काॅल आया और बताया कि आपकी बेटी की बाॅलीबुड मूवी में चयन हुआ है। 8 सितम्बर को पहली शूटिंग हुई जिसमें अभिनेता आशुतोष राणा की बेटी का जन्मदिन होता है और उसका केक कटवाया जाता हैं बाद में अभिनेता उसे गोद मंे उठा लेते है। प्रधानाचार्या ने बताया कि कृष्णा परशुराम कालौनी रहना की निवासी है और प्रतिभाशाली बच्ची है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh