फिरोजाबाद। जनपद में डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार की दस्तक बेकाबू बनी हुई है। जिससे हाहाकार मचा हुआ है। अग्निशमन विभाग द्वारा आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों में एंटीलार्वा दवा का छिड़काव किया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि सोमवार को जिला अधिकारी के निर्देश पर नगर निगम से एंटीलार्वा कैमिकल प्राप्त कर अग्निशमन विभाग द्वारा एंटीलार्वा कैमिकल का छिड़काव नालियों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर वाटर मिस्ड द्वारा किया गया। इस दौरान प्राइवेट ट्रामा सेंटर, जिला चिकित्सालय, सौ शैया संयुक्त जिला महिला चिकित्सालय, सरकारी ट्रामा सेंटर, जैन मंदिर से मुख्य मार्केट क्षेत्र से होते हुये नालबंद क्षेत्र से होते हुये रसूलपुर थाने तक, रसूलपुर थाना, कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी शिविर कार्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर एंटीलार्वा कैमिकल का छिड़काव किया गया। प्रतिदिन जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कैमिकल का छिड़काव कार्य किया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार