फिरोजाबाद। वृषुभान दुलारी श्री राधारानी का जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
पं. अभिषेक गौड महंत श्री द्वारिकाधीश मंदिर ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर दिन मंगलवार को प्रातः10 बजे अभिषेक व हवन यज्ञ किया जायेगा। सायं चार बजे बधाई गीत उत्सव एवं सायं 6.30 बजे श्री राधा रानी की मनोहर लीला झांकी सजाई जाएंगी। वहीं सभी भक्त पधारकर श्री राधारानी की मनोहर झांकी के दर्शन कर प्रसाद का आनंद लें।
About Author
Post Views: 219